मेघालय-ई-कैबिनेट 30 सितंबर 2025 को लॉन्च किया गया
मेघालय के मुख्यमंत्री, श्री कॉनराड के. संगमा ने 30 सितंबर 2025 को कैबिनेट कक्ष, योजना भवन शिलांग में मेघालय-ई-कैबिनेट का शुभारंभ किया । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव, श्री डी. पी. वाहलांग, आईएएस, आईटी विभाग के आयुक्त एवं सचिव, श्री प्रवीण के. बख्शी, आईएएस, कैबिनेट मामलों के विभाग के आयुक्त एवं सचिव, श्री सिरिल वी. डी. डिएंगदोह आईएएस, श्री संतोष वी. टी., एसआईओ एनआईसी मेघालय, एनआईसी मेघा लय के अधिकारी और कैबिनेट मामलों के विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

